Follow Us:

सोलन में सनसनीखेज हत्या: गोली मारने के बाद धड़ से सिर अलग कर जलाया

|

Solan brutal murder case. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सपरून क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 38 वर्षीय सोमदत्त उर्फ सोनू की हत्या के बाद शव के साथ बेहद क्रूरता की गई। सोमदत्त 21 जनवरी को शिकार के लिए जंगल गया था और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच के दौरान भुट्टो और संदीप नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की चौंकाने वाली कहानी का खुलासा किया।

संदीप ने बताया कि शिकार के दौरान गलती से सोमदत्त पर गोली चल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, साक्ष्य मिटाने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर सोमदत्त के शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर सिरमौर जिले के वासनी जंगल में ले जाकर गुफा में छिपा दिया। वहां उन्होंने मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया और धड़ को जला दिया।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का सिर सोलन जिले के सुल्तानपुर जंगल में दफन किया हुआ पाया गया। वहीं, संदीप के घर के पास से बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शव के हिस्सों और अन्य सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और इस क्रूर हत्या की सच्चाई उजागर करने में जुटी हुई है।