कोटखाई गुड़िया मामले से जुड़े सूरज लॉकअप हत्या मामले में एसआईटी की सुनवाई सीबीआई कोर्ट चक्कर में जस्टिस वीरेन्द्र ठाकुर के समक्ष हुई। अदालत ने एसआईटी टीम को सलाह दी कि वह अपने मामले को पैरवी के लिए वकील कर लें। शिमला बार एसोसिएशन एसआईटी टीम का मामला नही लड़ रही है तो व बाहर से वकील कर सकते है।
मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को रखी गई है। जज ने ये भी कहा कि जब तक उन्हें वकील नहीं मिल जाता तब तक एसआईटी टीम की यादविंदर ठाकुर लिगल कोंसल के रूप में दिए गए हैं। एसआईटी की मांग पर उन्हें नोडल अफसर द्वारा सीडीआर की कॉपी भी मुहैया करवा दी गई है।