Follow Us:

यूपी में माफिया अतीक का बेटा ढेर, साथ में शूटर का भी एनकाउंटर

|

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तर प्रदेश के झांसी में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर हो गया है. अतीक के बेटे के साथ एक और शूटर गुलाम को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया है. एक तरफ प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पेशी हो रही थी. उसी दौरान अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर की सूचना सामने आई.

झांसी में एनकाउंटर उमेश पाल के परिजनों ने संतोष जताया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पूरे मामले की मॉनेटरिंग कर रहे हैं. उमेश पाल की मां ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. अशद के एनकाउंटर पर उमेश पाल के परिजनों ने कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है और सीएम योगी का आभार जताया है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद यूपी एसटीएफ को इस कार्रवाई को लेकर बधाई दी है. इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए. दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए है.