दाड़लाघाट के बाबूघाट में अबुजा सीमेंट उद्योग के मांगू खनन क्षेत्र में हुई हैवी ब्लास्टिंग से एक बड़ा पत्थर उड़कर माइंस से सटे घरों में आ गिरा। ब्लास्टिंग से गिरे एक पत्थर इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया रोज दिन के1:30 बजे ब्लास्टिंग का समय निर्धारित हैं उसी समय बुधवार को 1:30 बजे ब्लास्टिंग होने पर अचानक भारी भरकम पत्थर एक रिहायशी घर पर आ गिरा।
जिससे पूजा देवी नाम की महिला के घर को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि ब्लास्टिंग की वजह से कमरों की दीवारें टूट गई हैं। ऐसे में हम लोग कहां जाएं। ऐसी ही स्थिति रही तो हमलोगों का घर कभी भी धंस सकता है।
इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्हें आए दिन ऐसी मुसीबतों का डटकर सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ अबुजा सीमेंट किसी भी एक तरह का मुआवजा नहीं दे रही है ना ब्लास्टिंग के बारूद को कम करती है। इससे पहले भी ब्लास्टिंग की वजह से नुकसान हो चुका है। लोगों ने कहा कि इस बारे में SDM को सूचित किया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद यहां पर ब्लास्टिंग की जा रही है।