Follow Us:

चंबा: अचानक दरकी पहाड़ी, वाहनों की आवाजाही ठप्प

समाचार फर्स्ट |

चंबा-भरमौर नेशनल हाई-वे पर पहाड़ी दरकने के चलते वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ गई है। सुबह के समय एनएच पर बराघ नाली नामक स्थान के पास पहाड़ी दरकी है। दोपहर बाद तक भी सड़क यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई है और सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। जिसके कारण यात्रियों को यहां भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार रविवार को भरमौर एनएच पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने शुरू हुआ गया और देखते ही देखते भारी भरकम चट्टाने मलबे के साथ सड़क पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि जिस वक्त पहाड़ी दरकी सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। जिससे की बड़ा हादसा हाने से टल गया

हैरानी की बात है कि जिला चंबा में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। बावजूद इसके सूखे में भी पहाड़ यहां दरक रहे हैं। उधर, सड़क बंद होने की सूचना मिलने पर एनएच प्रबंधन टीम समेत मौके पर पहुंच गया लेकिन भारी-भरकम चट्टानों को सड़क से हटाने के लिए उन्हें भी कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ब़ड़ी चट्टानों को हटाने के लिए ब्लास्टिंग करनी पड़ रही है। वहीं, एनएच प्रबंधन का कहना है कि शाम तक सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।