हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का आगाज़ आगामी 3 जुलाई से होने जा रहा है। इसी बीच सोमवार को प्रदेश भर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। इस बारिश ने अभी से ही क़हर ढाना शुरू कर दिया है औऱ इस अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में मॉनसून भयंकर रूप लेने वाला है।
तेज तूफ़ान के साथ हुई बारिश में हमीरपुर के सुजानपुर में मूलसधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से सड़क पर बिजली का खंबा आ गिरा जिससे सुजानपुर-हमीरपुर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। वहीं, कई स्थानों पर लोग परेशान हुए। इन मार्गों पर गड्ढों की वजह से आवाजाही प्रभावित हुई।