ऊना के हरोली के तहत बीटन में एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। नाबालिग का शव खेतों में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान रोहित कुमार (16) निवासी बीटन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। रोहित की हत्या हुई है या आत्महत्या इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार रोहित अपने गांव के समीप ही जागरण देखने गया था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने रोहित का शव जागरण स्थल से महज 200 मीटर दूर ही खेतों में पड़ा देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। रोहित स्थानीय स्कूल में जमा एक कक्षा का छात्र था।
उधर, एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।