सुंदरनगर NH-21 पर चमुखा के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक युवक घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार दोपहर को हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर दो युवकों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जबकि दूसरे घायल युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया। मृतक पुष्प राज (25) गांव थाटा सदर मंडी से है और दूसरा घायल युवक हरीश कुमार (28) गांव जेबाग आनी जिला कुल्लू से है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। इस बात की पुष्टि थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने की।