हिमाचल में मानसून के पूरी तरह पहुंचने में भले ही अभी वक्त है। लेकिन पहली ही बारिश से मनाली-लेह मार्ग पर राहगीरों की दिक्कतें बढ़ने लगी है। लगातार हो रही बारिश से नदी व नाले उफान पर हैं। वीरवार रात भी मनाली में बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के कारण मनाली से रोहतांग की तरफ़ जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन हुआ।
इसके चलते चुम्बक मोड़ के पास पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें दरक कर मार्ग पर आ गिरी। जिससे मार्ग बंद हो गया। जिससे वाहनों का लंबा जाम लग गया। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि भूस्खलन के चलते सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरी हुई हैं और सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी भेज दी गई है। जल्द सड़क को बहाल कर दिया जाएगा।