<p>देश में कोरोना संकट के बीच चल रहे लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर में एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। मृतक अपने पीछे पत्नी और 4 व 6 वर्षीय दो बेटियां छोड़ गया है। मामले में पुलिस जांच ने शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है। </p>
<p>जानकारी के अनुसार बीएसएल कॉलोनी पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना प्राप्त हुई की नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर 11 पुराना बाजार में एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और परिवार के सदस्यों के बयान कलमबद्ध कर शव को कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रक चलाने का कार्य करता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान कुछ दिनों से घर पर ही था। युवक के इस तरह के खौफनाक कदम उठाने से परिवार के सदस्य भी स्तब्ध हैं। मृतक की पहचान हरीश कुमार के रूप में हुई है मृतक अपने पीछे अपनी 4 व 6 वर्षीय दो बच्चीयों के साथ पत्नी और बीमार पिता को छोड़ गया है।</p>
<p>डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि मंगलवार को पुराना बाजार क्षेत्र में एक 33 वर्षीय व्यक्ति द्वारा फंदा लगा कर आत्महत्या की है। प्रारंभिक दृष्टि में पुलिस ने फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के असली कारणों का खुलासा होगा।</p>
<p>इधर, जिले के उपमंडल बल्ह में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने फंदे से फांसी लगाकर अपने जीवन की ईहलीला समाप्त कर दी है। महिला की अभी दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी। मृतका का पति विदेश में कुवैत में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला के उपमंडल बल्ह के गांव लेदा के समीप घरवासड़ा निवासी आशा देवी पत्नी शिव दयाल ने अपने घर के कमरे की छत के साथ दुप्पटा बांधकर खुदकुशी कर दी। </p>
<p>मृतक महिला का पति कुवैत में कार्यरत हैं और महिला घर पर अपने सास और ससुर के साथ रहती थी। हादसे के समय मृतिका की सास गौशाला गई हुई थी और ससुर अपने सिलसिले में घर से बाहर था। जैसे ही मृतक महिला की सास गौशाला से वापस घर लौटी तो लाईट बंद होने के कारण अपनी बहू को ढूंढा। इसी दौरान जब उसने अपने बहू के कमरे में उसे छत के साथ फंदा लगाकर झूलते हुए पाया। इस पर सास के द्वारा घटना की सूचना अपने परिजनों और पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत रिवालसर पुलिस चौकी को दी गई। </p>
<p>वहीं, मामले की सूचना मिलते ही रिवालसर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई मुंशी राम ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। महिला के मौत के कारणों को लेकर मायका पक्ष ने कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।</p>
<p>मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि बल्ह पुलिस थाने के अंतर्गत लेदा के घरवासड़ा में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 में आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। शव का विसरा प्रिजर्व कर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।</p>
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…