ऊना में नशे में धुत्त होकर ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कर्मी को एसपी दिवाकर शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने वीरवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस लाईन झलेड़ा में औचक निरीक्षण किया। जहां पर डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जतिंद्र पाल नशे में धुत्त पाया गया।
एसपी दिवाकर शर्मा ने तुरंत उसे सस्पेंड कर दिया। जबकि लाईन ऑफिसर पर भी ड्यूटी में कोताही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। एसपी की कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
मामले की जांच डीएसपी ऊना अशोक वर्मा कर रहे हैं। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि ड्यूटी में कोताही करने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।