नालागढ़ के जोघों में गुरूवार को टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक बस मनाली से दिल्ली जा रही थी नालागढ़ के पास जोंघों में बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगने पर बस में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों में बस से बाहर निकलने के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
धू-धू कर जलती टूरिस्ट बस…
गणीमत ये रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ, लेकिन कुछ यात्रियों का कीमती सामान जलकर राख हो गया। बस में सवार यात्री इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि टायर गर्म होने की वजह से बस में अचानक आग लग गई।
आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आगजनी में बस पूरी तरह से जल कर राख हो गई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाया जा रहा है।