ऊना के टाहलीवाल में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक युवक घायल हो गया है। मृतक युवक की पहचान हरि कृष्ण (20) निवासी वट्ट्कलां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हरिकृष्ण निवासी वट्ट्कलां और राकेश कुमार निवासी नंगल कलां बाइक पर सवार होकर टाहलीवाल जा रहे थे तो अमराली की तरफ से टाहलीवाल को आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार से इनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और और एक घायल हो गया।
हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार तुरंत मौके से फरार हो गया। घायलों को ऊना अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत के चलते हरिकृष्ण ने पीजीआई ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।