Follow Us:

चोरों ने भगवान के घर डाला डाका, प्राचीन मूर्तियों पर किया हाथ साफ

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला सिरमौर में अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं है। यहां के मंदिरों में पहले भी कई चोरी की घटनाएं पेश आ चुकी है। अब एक बार फिर शातिरों ने एक प्राचीन मंदिर में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया। उपमंडल राजगढ़ के तहत माटल बखोग पंचायत के ज्ञानकोट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में रात के समय अज्ञात चोरों ने मंदिर में संगमरमर की मूर्ति सहित 6 प्राचीन मूर्तियां, एक धातु का घोड़ा व अन्य सामान चोरी कर लिया।

जानकारी के अनुसार मंदिर के साथ कुटिया में रहने वाले महात्मा जगत पुरी रात को लगभग 11 बजे के बाद सोये थे और सुबह 6 बजे के करीब उठकर जब माथा टेकने लगे तो देखा कि मंदिर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने जब मंदिर को खोला तो पाया कि धातु की प्राचीन मूर्तियां और चांदी के छत्र वहां से गायब थे।

डीएसपी राजगढ़ दुष्यंत सरपाल ने मूर्तियां चोरी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।