कांगड़ा के गग्गल के अंतर्गत एक साथ दो घरों के ताले तोड़ चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर बैदी गांव में सत्या देवी के घर से लाखों रुपयों के सोने और चांदी के गहनों सहित 30 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए। वहीं, दूसरी तरफ कुठवां गांव में चोरों ने अमर सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर से कपड़ों से भरा संदूक चुरा कर फरार हो गए। संदूक में कुछ भी काम की चीज न पाकर संदूक को खेतों में ही छोड़कर भाग गए।
दोनों ही घटनाओं की यदि बात की जाए तो चोरी के समय दोनों ही घरों में कोई भी नहीं था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया है। और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।