Follow Us:

कुल्लूः दो किलो 275 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में 2 किलो 275 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नेपाल, दूसरा मुंबई के महाराष्ट्र और तीसरा स्थानीय व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने तीनों को अलग-अलग स्थानों में नाके के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने पहले मामले में जरी मलाणा रोड़ में बुर्जी मोड़ के पास कर्ण पुत्र चाबी लाल निवासी नेपाल को 1 किलो 700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया जबकि दूसरे मामले में मणिकर्ण घाटी के ही चनाल बेहड के पास मुंबई निवासी हेक्टर बी गोमज को 370 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीसरे मामले में पुलिस की टीम ने घाटी के ही छलाल ब्रिज के पास रसोल निवासी तोता राम को 205 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।