Follow Us:

बिलासपुरः चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर भिड़ी तीन गाड़ियां

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बिलासपुर के गंबर पुल के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 पर तीन गाड़िया आपस में भीड़ गई। जानकारी के मुताबिक, पहले सामने से आ रहे एक टेंपो ने पहले एक टक्कर मारी, उसके बाद सीधा बस से टकरा गया। इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है। बस में बैठी सभी सवारियां बिल्कुल सुरक्षित हैं। हालांकि टेंपो ड्राइवर को मामूली चोटें आई लेकिन वह मौके से फरार हो गया।  

बताया जा रहा है कि यह बस बद्दी से हमीरपुर जा रही थी जोकि एक प्राइवेट बस है। अचानक गंबर पुल के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित टैंपो ने उसे टक्कर मार दी। निजी ठाकुर बस सर्विस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है।