पुलिस ने सपरून में नाके के दौरान एक कार से 25.33 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। चुनाव के मध्यनजर सपरून के दोहरी दीवार में लगाए गए नाके में बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। पड़ताल के दौरान चौकी प्रभारी मुख्य आरक्षी अंबी लाल के नेतृत्व में कालका की तरफ से आ रही कार (HP 03T- 4369) को तलाशी के लिए रोका गया, जिसमें पुलिस ने कार में बैठे तीन युवकों की तलाशी ली।
चैकिंग के दौरान कार के डैशबॉर्ड से कपडे़ में लपेटकर रखा गया 25.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कार में बैठे तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। कार में सवार तीनों युवकों किनौर के निचार के हैं।
वहीं, मौके पर चुनावी ड्यूटी में तैनात चमन तंवर ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस टीम ने एक कार को चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान पुलिस ने कार से 25. 33 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।