पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ दो अलग अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस ने चिड़गांव के प्रवीण कुमार (22) के कब्जे से 2.13 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
वहीं, दूसरे अन्य मामले में पुलिस ने एक ऑल्टो कार (HP09C-5196) में सवार परिक्षित कुमार निवासी खनेटी और हरि कृष्ण निवासी टिक्कर (फागू) से 25.4 ग्राम हेराइन पकड़ी है।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।