Follow Us:

रिश्वतखोरी कांडः तिलकराज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

5 लाख रिश्वतखोरी के जुर्म में रंगे हाथों पकड़े गए तिलक राज शर्मा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में 17 जून तक भेजा गया है। CBI ने तिलक को 4 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे और अशोक राणा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

बता दें, CBI ने सस्पेंड उद्योगपति तिलकराज से जुड़े बद्दी-बरोटीवाला के कुछ उद्योगपतियों से आज चंडीगढ़ में पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। अभी तक इस मामले की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। आरोपी तिलकराज ने कई बड़े लोगों के नाम के खुलासे किए हैं। आशंका जताई जा रही है कि अभी इस केस में कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

CBI ने इससे पहले वीरवार को सीएम के OSD से 9 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके अलावा शुक्रवार को भी जांच एजेंसी ने तिलक और अशोक राणा से लंबी पूछताछ की।