शोघी-मेहली बाईपास पर कार खाई में गिरी, दो बच्‍चों समेत चार की मौत

|

  • लालपानी पुल आनंदपुर के समीप हादसा कार खाई में गिरी, पुलिस ने जांच शुरू की

  • एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू शवों को खाई से निकाला गया, कारणों की जांच जारी


Shimla Car Accident: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा शोघी-मेहली बाईपास सड़क पर लालपानी पुल आनंदपुर के समीप हुआ। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, जिससे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में मरने वालों की पहचान चालक जय सिंह नेगी (40) पुत्र पद्म नेगी निवासी संजौली शिमला के अलावा रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास , रूपा की 14 वर्षीय बेटी प्रगति और 10 वर्षीय बेटे मुकुल हेतराम निवासी नवबहार शिमला के रूप में हुई है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे। कार में रूपा सूर्यवंशी अपनी बेटी प्रगति के साथ सफर कर रही थीं।

घटना की सूचना मिलते ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चारों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शोघी-मेहली बाईपास सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग की जा रही है।