हिमाचल में हर दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से चालक कोई भी सबक नही ले रहें हैं। उल्ट इसके चालक परिचालक नशे में धुत होकर सवारियों की जान जोखिम में ड़ालने से गुरेज नही कर रहे हैं। आज भी एक ऐसा वाक्य सामने आया। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने हमीरपुर डिपो के चालक और परिचालक को पालमपुर से हमीरपुर के लिए भेजा था। इसी दौरान नशे में धुत चालक और परिचालक का मेडिकल करवाया गया उसके बाद दोनों को पुलिस ने घर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बस पालमपुर से अवाहदेवी जा रही थी और पुलिस को जैसे ही सवारियों ने जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने बस को भवारना में रोक दिया।दौरान पाया गया कि चालक और परिचालक दोनों नशे में थे। इस दौरान सवारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने मांग की है कि जो नियमो को ताक पर रख कर वाहन चला रहे हैं उनके खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाए।
इस मामले की पुष्टि डीएसपी विकास धीमान ने की है और बाकी की कार्रवाही परिवहन विभाग करेगा।