हमीरपुर के बडसर मैहरे बाजार में रविवार को पतंजलि के सामान से लदा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया। जिससे सड़क किनारे फास्ट फूड की एक दुकान को नुक्सान पहुंचा है लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे ट्रक (HP 19B 3192) ऊना से हमीरपुर की ओर जा रहा था तभी मैहरे में फास्ट फूड की दुकान के आगे बने टीननुमा दुकान से टकरा कर पलट गया, जिससे दुकान की शैड सड़क में जा गिरी। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान सड़क पर कोई वाहन या व्यक्ति नहीं था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
हादसे का कारण ओवरलोडिंग तथा तेज रफ्तार बताया जा रहा है। ट्रक के पलटने से सामान सड़क में बिखर गया और सड़क भी अवरुद्ध हो गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल किया। थाना प्रभारी बड़सर जय नंद शर्मा ने बताया कि मैहरे बाजार में ट्रक पलटने से दुकान को नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने से मुकद्दमा दर्ज नहीं हुआ है।