Follow Us:

विदेशी महिला से गैंगरेप मामले में पुलिस ने 40 दिन बाद पकड़े 2 आरोपी

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू पुलिस को रूसी महिला से हुए गैंगरेप मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस को घटना के करीब 40 दिनों बाद इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने से गुरेज कर रही है और इसके लिए बकायदा एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक हिमाचल के कांगड़ा और दूसरा नेपाल का युवक बताया जा रहा है। जिन्हें पुलिस ने काफी मश्क्कत के बाद गिरफ्तार कर पाई है। इस मामले में एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री शाम 6 बजे प्रैस कांफ्रैंस के माध्यम से मामले का खुलासा करेगीं।

गौरतलब है कि पर्यटन नगरी मनाली में एक 33 साल की रूसी महिला ने 26 अक्तूबर को मनाली थाने में रिर्पोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके साथ मनाली में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी, लेकिन पुलिस को सुराग नहीं मिल रहा था। ऐसे में पुलिस ने छानबीन करते हुए करीब 40 दिन बीत जाने के बाद गैंगरेप की घटना को सुलझाने में कामयाबी मिली है।

रूस की महिला ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया था कि 25 अक्तूबर की रात को ओल्ड मनाली में डीनर करने के बाद जब वह अपने रूम जा रही थी तो दो लोगों ने उसे जबरदस्ती पकड़ा और उसके साथ गैंगरेप किया। इस घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग फरार हो गए थे। लिहाजा पुलिस ने पीड़ित विदेशी महिला के बयान पर आईपीसी की धारा 341,382, 323, 504 376-डी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।