जिला मंड़ी के डैहर में एनएच 21 पर भुवाणा पुल के पास दो कारों की आपस में जोरदार भिडंत हो गई। यहां सुंदरनगर की ओर से सलापड की ओर जा रही कार की विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि जहां पर एक कार के अगले भाग, बंपर और अन्य सामान टक्कर के बाद सड़क पर बिखर गया। वहीं दूसरी कार का अगला टायर जोरदार भिड़ंत के बाद फट गया।
गनीमत रही कि दोनों वाहनों में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची सलापड पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया। हादसे के बाद दोनों वाहन मालिकों में बीच आपसी समझौता होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज़ नहीं किया गया है।