हिमाचल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुरूवार को नारकोटिक्स की टीम ने HRTC की बस से ढाई किलो चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक शिमला की नारकोटिक्स टीम ने लेलु पुल के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान चामुंडा-नेरवा रूट की HRTC की बस ( HP 03-7175 ) को रोका। जिसकी चैकिंग के दौरान सीट नंबर 12,13,14 के ऊपर रैक से ढाई किलो चरस बरामद की गई है।
फिलहाल, चरस कहां से आई और किसने रखी इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है। बता दें बीते दिनों से चरस, ड्रग्स के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।