कुल्लू में नशा तस्करों की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार किलो 30 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों मामलो में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने तेगड़ीनाले के बरशौणी मोड़ पर नाका लगाया। इसी दौरान वाहनों की तलाशी लेते वक्त एक युवक पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो 2 किलो 80 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान भूपेंद्र सिंह निवासी रशोल के रूप में हुई। वहीं, दूसरा मामला जीरो प्वाइंट धाउगी में वाहनों की तलाशी के दौरान सामने आया और यहां भी पैदल आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया, जिसकी शक होने पर तलाशी ली गई तो 1 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई। इस आरोपी की पहचान संगत राम निवासी रैला के रूप में हुई है।
वहीं, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।