कुल्लू जिला में एनसीसी की टीम को नशा तस्करों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एसआई रामलाल की टीम ने जिया के पास एक कार में बैठे दो व्यक्तियों की शक के आधार पर तलाशी ली जिसमें दोनों व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 340 ग्राम चरस बरामद की है।
नशा तस्करों की पहचान प्रदीप कुमार (52 साल) पुत्र बृजराज मैंन मार्किट पंडोह निवासी और सर्वदयाल (44 साल) देऊधार निवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की 20, 25, 29 के तहत मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू की है । डीएसपी एसएनसीसी कुल्लू रोहित मृगपुरी ने की मामले की पुष्टि की है।
पुलिस ने जगह-जगह दबिश देकर पकड़ी शराब
पुलिस ने तारा देवी के पास नाका लगाकर पंजाब रोडवैज की बस को चैक किया तो सिट नम्बर 30,31पर दो युवको से नशे का उपरोक्त सामान बरामद किया गया। संयोग टोयटा 20 पुत्र ज्ञान चन्द टेमटा औऱ दुसरा युवक सचिन शर्मा 20 पुत्र चन्द्र शर्मा निवासी शिमला के है। इन दोनों लड़कों को डर्ग्स औऱ कोस्मैटीक एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरु कर दी है। इन दोनों के पास 190 टेब्लेट नाईट्रोजम पाम, 10 बोटल कोरैक्स 100मिलीलीटर नशे का सामान बरामद किया गया।