बद्दी पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने खाल तस्करी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जो तेंदुए की खाल को बाहरी राज्यों में सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ये तस्कर यहां से खाल लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचते हैं औऱ करोड़ो की कीमत वसूलते हैं। वहीं, जानवरों को मारना और उनकी खाल बेचना अवैध धंधे में गिना जाता है, जिसपर पुलिस ने आज कड़ी कार्रवाई की है। मामले की पुष्टि एसपी गौरव ने की है।