Follow Us:

लकड़ी पकड़ने गए 2 लोग सतलुज में बहे, खोज जारी

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में प्रशासन की लाख चेतावनी के बावजूद लोग नदियों के बहाव में अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं। शनिवार को शिमला के किंगल कुमारसेन में उफनती सतलुज की लहरों से लकड़ी निकालने के चक्कर में दो लोग खुद लहरों के शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक 6 से 7 लोग पानी के बहाव के साथ आई लकड़ी पकड़ रहे थे। तभी अचानक तेज़ धारा में दो लोग बह गए। दोनों की तलाश जारी है। 

बहने वाले व्यक्तियों की पहचान 42 वर्षीय चंद्रमोहन पुत्र बिशनदास गांव नरोला डाकघर, रामपुर जिला शिमला और 33 वर्षीय नरेश पुत्र हेमराज गांव रोल डाकघर, रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है।

बरासत के दिनों में नदी और नालों के मिजाज को देखते हुए सभी जिलों में प्रशासन ने चेतावनी जारी की हुई है। लोगों से अनुरोध भी किया है कि वह बहाव क्षेत्र से दूर रहें। लोगों से अपील है कि वे जान को जानबूझकर जोखिम में ना डालें।