चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय मार्ग पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि देर रात जब यह दुर्घटना हुई तब एक ट्रक बिलासपुर की तरफ जा रहा था और दूसरा किरतपुर की तरफ तरफ जा रहा था।
अचानक ओवरटेक से दोनों की आपस में टक्कर हो गई। जिससे काफी लंबा जाम लग गया और रात भर कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान होते रहे। हलाकि पुलिस के पहुंचने पर एक तरफा गाड़ियों को खुलवा दिया गया। फिलहाल ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।