क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ नशे में धुत्त एक युवक द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जबकि युवक का मेडकिल परीक्षण भी करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में देर शाम उस समय स्थिति खराब हो गयी जब एक युवक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार किया। यहां तक कि आरोपी युवक महिला कंस्टेबल को जान से मारने तक कि धमकियां देने लगा। महिला कांस्टेबल ने तुरंत मामले की सूचना ऊना थाना को दी। पुलिस टीम मे एएसआई अशोक कुमार ने मोके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। आरोपी का मेडिकल परीक्षण भी करवाने की तैयारी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सिविल सप्लाई की दुकान में कार्यरत है। जो कि कथित तौर पर नशे में धुत्त था। आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार निवासी ऊना के रूप में हुई है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।