ऊना में क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने तबलीगी जमात से लौटे एक जमाती सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान सुमिन मोहम्मद निवासी चौकीमन्यार और हश्मत निवासी नकड़ोह के रूप में हुई है। इनमें से सुमिन मोहम्मद कोरोना पॉजीटिव है, जबकि हश्मत पर नकडोह क्षेत्र में स्थित मस्जिद में होम क्वारंटाइन किए गए सुमिन मोहम्मद को मस्जिद से बाहर निकलने में मदद करने का आरोप है।
हश्मत को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है, जिसका स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल भी लिया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रण ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजीटिव सुमिन मोहम्मद ने चौकीमन्यार के एक निजी क्लिनिक में उपचार भी करवाया था जिसके बाद उक्त डॉक्टर को भी क्वारंटाइन कर सैंपल लिया गया है।