ऊना के बंगाणा के तहत गांव अमरोह में टिप्पर के नीचे दबने से एक साढ़े चार साल के मासूम की मौत हो गयी। मृतक की पहचान वंश कुमार पुत्र नानक चन्द निवासी धरूं अमरोह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धरूं निवासी वंश कुमार स्कूल से वापिस घर जा रहा था। अमरोहा के पास पहुंचने पर एक टिप्पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे एक साढ़े चार साल के बच्चे के आने से मौत हो गयी । हादसे के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।