ऊना के कस्बा मैहतपुर के पास कर्फ्यू के दौरान रायेपुर सहोड़ां स्थित रेलवे ट्रैक पर घूमना कांगड़ा के देहरा निवासी युवक को महंगा पड़ गया। स्थानीय पुलिस टीम ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। युवक की पहचान गौरव कुमार (33) निवासी देहरा कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कर्फ्यू के दौरान पुलिस टीम गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान रायेपुर सहोड़ां स्थित रेलवे ट्रैक पर एक युवक को घूमते देखा। पुलिस टीम ने युवक को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता नगर परिषद देहरा के वॉर्ड निवासी गौरव कुमार बताया है। पुलिस ने गौरव के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 और डीएम एक्ट 51 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।