पुलिस थाना हरोली के तहत टाहलीवाल में नेस्ले कंपनी के समीप एक ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान परविंदर सिंह (29) पुत्र जगतार सिंह निवासी टाहलीवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टाहलीवाल के समीप देर शाम ट्रक और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार परविंदर गंभीरी रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया । लेकिन परविंद्र ने पीजीआई ले जात समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।