पुलिस थाना ऊना के तहत झलेड़ा में ट्रक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार (41) पुत्र ऊधम सिह निवासी गांव वसाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार झलेडा सडक में एक ट्रक नंबर PB.12AW- 8937 और एक्टिवा स्कूटी नंबर HP72B – 9118 की टक्कर हो गयी। जिसमे एक्टिवा चालक की मौके पर मौत हो गई। उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।