ऊना में हरोली के पंडोगा में एक कार बेकाबू होकर एक नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार पिता व पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नितिन कुमार (24) और सतीश कुमार निवासी बढेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर अगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को सतीश कुमार अपने बेटे नितिन कुमार के साथ कार में सवार होकर गगरेट से वापिस घर लौट रहे है। पंडोगा पहुंचने पर कार बेकाबू होकर पलट गई और सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसे में दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंची और शव को कब्जे ले लिया। डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।