Follow Us:

ऊना: चिट्टे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत, दो युवकों को परिजनों ने किया नामजद

रविंद्र |

जिला ऊना के जलग्रा गांव में अविनाश की मौत मामले में परिजनों ने दो युवकों को जिम्मेवार ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि उनके लाडले की मौत चिट्टे की ओवरडोज से हुई है। पिंकी देवी निवासी जलग्रां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनको आशंका है कि गौरव निवासी जलग्रा और मोहित निवासी भदसाली ने उनके लाडले को चिट्टे की ओवरडोज दी है।

उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को उनके घर के सामने एक कार्यक्रम था। वहां पर मेरा बेटा अविनाश और गांव का ही गौरव और मोहित भी थे। वहां से लंच करके वह घर आ गए और उसके बाद यह तीनों दोस्त देहला में कबड्डी मेला देखने गए। लेकिन उनका अविनाश वापिस नहीं आया। अगले दिन उनके बेटे का शव ऊना के कोटला में बरामद हुआ। जहां पर सिरिंज और नशे का सामान भी बरामद हुआ।

उनका कहना है कि हमें यकीन है कि मेरे बेटे को मोहित और गौरव ने नशे चिट्टे की ओवरडोज दी है। जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला धारा 304, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसपी दिवाकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।