बिलासपुर के ब्रह्मपुखर-घागस सड़क पर जुब्बल के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार 3 लोगों को चोटें आईं। घायलों का उपचार सीएचसी मारकंड में किया गया जहां उपचार के बाद 2 घायलों को तो घर भेज दिया गया।
जबकि, गंभीर रूप से घायल कृष्ण लाल निवासी गांव करोट-डोबा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। घायल कृष्ण लाल डाईट जुखाला में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पद पर कार्यरत है। उसने करोट से जुखाला तक के लिए इस कार में लिफ्ट ली थी।
पुलिस ने कृष्ण लाल के बयानों के आधार पर कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि बरमाणा थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।