जिला ऊना के तहत आने वाले मैहतपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुदीश कुमार 30 पुत्र ओम प्रकाश निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है। पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुदीश देर सांय मैहतपुर चौकी के समीप जा रहा था कि एक तेज रफ्तारी गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर दे मारी।
बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद ही सुदीश की मौत हो गयी। वहीं, अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। सुदीश मैहतपुर में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर सीसीटीवी भी चेक किये जा रहे हैं।