ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर सूर्याधर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस भटवाड़ी उत्तरकाशी से हरिद्वार जा रही थी, इस बस में 31 यात्री सवार थे। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हैं । घटना सुबह करीब आठ बजे की है। मृतकों के शव और घायलों को अभी खाई से निकालने का कार्य जारी है । हादसे की खबर सुनते ही जिलाधिकारी सोनिका व एसएसपी योगेंद्र रावत घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं आपदा प्रबंधन टीम घटना के डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची । आपदा की टीम देर से पहुंचने पर लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
गंभीर घायलों को हेलीकाप्टर की मदद से ऋषिकेश एम्स और हिमालयन अस्पताल भेजा गया है। साथ ही सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये देने का एलान किया है। इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये गये हैं। बस दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इससे पहले एक जुलाई को उत्तराखंड में रविवार को एक बस के 60 मीटर गहरी खाई में गिरने से 47 लोगों की मौत हो गई थी।