उत्तराखंड के धनोल्टी और मसूरी इलाके में बारिश का कहर ऐसा बरपा की इससे एक 16 वर्षीय युवती की मौत हो गई। हुआ यूं कि भारी बारिश के चलते इस इलाके में डंगा टूट गया जिससे सड़क ढह गई। सड़क ढहने से नीचे की ओर बनी एक झुग्गी भी भारी मलबे की चपेट में आ गई।
देरा रात करीब 2 बजे इस घटना को देखकर झुग्गी में रह रहे सभी लोग डर गए और अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे। लेकिन, झुग्गी से तीन लोग तो भागने में कामयाब रहे, जबकि एक युवती मलबे की चपेट में आकर धंस गई और उसकी मौत हो गई।
करीब चार घंटे के कड़ी मश्क्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवती के शव को मलबे से बाहर निकाला। आसपास का एरिया पूरी तरह भीगा पड़ा था जिससे क्रेन आदि से मदद लेने में भी काफी मुश्किलें आ रही थी। पीड़ित परिवार में मां-बाप और उनकी दो बेटियां थी, जिसमें से एक की मौत हो गई।
इसके अलावा बारिश के कहर से मसूरी से आगे दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर मलबा आने से सड़क बंद हो गई। करीब नौ घंटे बाद इस सड़क पर यातायात सुचारु हुआ। रविवार की रात सुमनक्यारी और खरसौन क्यारी के बीच दिल्ली यमुनोत्री मार्ग भूस्खलन से बंद हो गया।