जिला कुल्लू के नरोगी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें पशुपालन विभाग का कर्मचारी घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार त्रैहण निवासी हरिचंद ( 52 साल) पुत्र गौतम जब अपनी पत्नी के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में मंदिर गया था। जब वह अपनी गाड़ी को वापिस आने के लिए मोड़ रहा था तो इस दौरान सड़क तंग होने के कारण वाहन सड़क से नीचे करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान हरिचंद की पत्नी वाहन से बाहर ही खड़ी थी और हरिचंद वाहन के गिरते समय ही सड़क पर गिर गया जिससे उसे हल्की चोटें पहुंची हैं। जबकि वाहन के खाई में गिर जाने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में हरिचंद को लाखों को नुक्सान हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।