ऊना उपमंडल के सिद्ध चलेट में रविवार रात डयूटी पर तैनात आईपीएच विभाग के पंप ऑपरेटर की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक की पहचान अप्पर भंजाल निवासी रोशन लाल के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रोशन लाल सिद्ध चलेट की वॉटर सप्लाई स्कीम पर पंप ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। रविवार रात वह स्कीम पर ड्यूटी के लिए पहुंचा था। लेकिन सोमवार गांव सुबह लोगों ने उसे स्कीम के बाहर मृत अवस्था में पाया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और ऊना स्थित अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।
डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।