Follow Us:

कुल्लूः जंगली आग ने आनी में गऊशाला और स्टोर रूम को लिया चपेट में, जिंदा जली गाय

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां वन मंडल आनी के तहत आनी कस्बे के सामने कराना के जंगलों में लगी आग में तनोडा गांव के गुलाब सिंह की एक गोशाला, स्टोर रूम जलकर राख हो गया। इसके अलावा एक कमरे को आंशिक क्षति पहुंची है। आग की घटना में रखी पालतू गाय झुलस कर मर गई। इसके साथ ही गोशाला के साथ स्टोर रूम में रखा लाखों का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है। गुलाब सिंह ने बताया आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस थाना आनी की टीम और फायर स्टेशन आनी के जवान मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन तब तक गोशाला जलकर राख हो चुकी थी।

घटनास्थल पर नुकसान का जायजा लेने राजस्व विभाग के कानूनगो विनोद कुमार और कराना पंचायत की प्रधान रचना ठाकुर भी मौके पर पहुंच गई थी। एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि नुकसान का जायजा लिया गया है, तय नियमों के तहत मुआवजा का केस बनाया जाएगा। वहीं, कराना के जंगलों में लगी से कराना गांव के जीत राम, किशोरी लाल और नंद लाल के घास की टोलियां और सेब के पौधे भी आग की भेंट चढ़ गए।