शिमला के रोहड़ू में एक विवाहिता का शव घर से बरामदे में फंदे से झूलता मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह रोहड़ू के कनेवरा गांव में 24 वर्षीय विवाहिता का शव घर के बरामदे में फंदे से झूलता मिला। बताया जा रहा है कि मृतका का विवाह चार साल पहले रोहड़ू में रहने वाले चमन लाल से हुआ था। ठियोग निवासी इस महिला की 3 साल की बेटी भी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ओमापति जंवाल ने कहा कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा।