नशा के खिलाफ अभियान के तहत नालागढ़ में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। न्यू नालागढ़ में पुलिस ने 12.48 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। चिट्टे के साथ पुलिस ने 4 लोगों को किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला भी शामिल है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 60 हजार रुपये कैश भी बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की और छापेमारी के दौरान चिट्टा के साथ गिरोह का पर्दाफाश किया।
पिछले कई दिनों से इलाके में नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़े हुए है। हिमाचल प्रदेश में लगातार नशा माफियाओं का जाल फैलता जा रहा है। आए दिन कहीं चिट्टा तो कहीं चरस और गांजा बरामद हो रहे हैं। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इस नेक्सस में अभी और भी पर्दाफाश हो सकता है।