शिक्षा

HPBOSE की 12वीं परीक्षा के परिणाम में बेटियों का दबदबा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 5.64 फीसदी कम है। परीक्षा परिणाम में इस बार फिर लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में टॉपर पोजीशन में बेटियों का दबदबा कायम हुआ है।

सबसे पहले बात करें सााइंस स्ट्रीम की तो साइंस स्ट्रीम में दो बेटियों ने पूरे हिमाचल में अपनी मेहनत का डंका बजाया है। भारती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा और स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छाया चौहान ने 500 में से 494 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान पाया है.

टॉपर कामाक्षी की मां सुनीता शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. जबकि पिता भरत भूषण शर्मा बुक शॉप चलाते हैं. वहीं टॉपर छाया चौहान की कुल्लू जिले की थाची बंजार की रहने वाली है. छाया के पिता पाल सिंह किसान है और माता साउनीं देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं.

इसके अलावा कॉमर्स स्ट्रीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसूर की छात्रा शव्या ने पूरे हिमाचल में पहला स्थान हासिल किया है. इस होनहार छात्रा की इस उपलब्धि से अध्यापकों और परिजनों में खुशी की लहर है. शव्या ने परीक्षा में 500 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं. 98.00 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर स्कूल और नुरपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
शव्या का कहना है कि उसका सपना सीए बनना है.

12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में अर्शिता ने बाजी मारी है. उन्होंने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं. वह DAV सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की छात्रा हैं. वह उना के वार्ड नंबर-7 की रहने वाली हैं.
बता दें कि इस बार भी 12वी के परीक्षा परिणाम में प्राइवेट स्कूलों ने सरकारी स्कूलों को पछाड़ कर बाजी मारी है। मेरिट के ओवरऑल टॉप टेन में 41 स्टूडेंटस ने जगह बनाई है, जिनमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। टॉप टेन में सरकारी स्कूलों के 10 स्टूडेंट्स, जबकि निजी स्कूलों के 31 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है।

12वीं कक्षा में कुल 85,777 विद्यार्थी बैठे थे। इनमें से 63,092 पास हुए हैं। इनमें 30,572 लड़के और 32,520 लड़कियां शामिल हैं। 13,276 की कंपार्टमेंट आई है और 9,103 विद्यार्थी परीक्षा पास करने में असफल रहे।

तीनों स्ट्रीम के 41 ओवरऑल टॉपर्स की सूची इस तरह हैः-

    • टॉपर्स अंक स्कूल का नाम
      कामाक्षी   494/500   भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ (कांगड़ा)
      छाया चौहान 494/500 स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा (कुल्लू)
      श्रुति शर्मा 492/500 एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर
      एंजल 491/500 मिनर्वा स्कूल घुमारवी (बिलासपुर)
      पियूष ठाकुर 491/500 हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर (हमीरपुर)
      पल्लक ठाकुर 490/500 एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर (मंडी)
      अर्शिता 490/500 डीएवी स्कूल ऊना (ऊना)
      अर्पिता राणा 490/500 एसटी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट (ऊना)
      शव्या 490/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर
      ध्रुव शर्मा 489/500 गुरुकुल पब्लिक स्कूल पक्का परोह (ऊना)
      आरूही संभार 489/500 स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा (कुल्लू)
      अदरिजा गौतम 488/500 हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी (चंबा)
      आदित महाजन 488/500 द न्यू ऐरा स्कूल छतड़ी (कांगड़ा)
      श्रद्धा 488/500 स्वामी विवेकानंद स्कूल रामनगर (मंडी)
      गुरप्रीत कौर 488/500 राजकीय एसएम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा
      शिवांगी शर्मा 487/500 हिमालयन पब्लिक स्कूल पपरोला (कांगड़ा)
      दिव्यांश अग्रवाल 487/500 आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन, सिरमौर
      शिवम 487/500 हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर (हमीरपुर)
      गितांश शर्मा 487/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल (चंबा)
      ईशा ठाकुर 487/500 डीएवी स्कूल ऊना
      मनोरमा 486/500 सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल महाजन बाजार (मंडी)
      शालिनी 486/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालिका नादौन (हमीरपुर)
      रिदम कटोच 486/500 भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ (कांगड़ा)
      समृद्धि 486/500 स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा (कुल्लू)
      कार्तिक शर्मा 486/500 राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर (ऊना)
      कोमल 486/500 एएनएस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढेरा (ऊना)
      वंशिका सोहल 485/500 एसटी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट (ऊना)
      अंशिका राय 485/500 द मैग्नेट पब्लिक स्कूल (हमीरपुर)
      कल्पना राणा 485/500 न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर (हमीरपुर)
      तुषार ठाकुर 485/500 द न्यू ऐरा स्कूल छतड़ी (कांगड़ा)
      कोमल कुमारी 485/500 सुपर मैग्नेट स्कूल प्रतापनगर (हमीरपुर)
      वंशिता 485/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालिका नादौन (हमीरपुर)
      अनुकृति कटोच 485/500 स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा (कुल्लू)
      मृदुल अहलूवालिया 485/500 सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल महाजन बाजार (मंडी)
      तनु 484/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनाही (हमीरपुर)
      चिंतन 484/500 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिल्लाघराट (चंबा)
      आरुषि ठाकुर 484/500 एसटी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट (ऊना)
      भावना 484/500 राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनाहट्टी (शिमला)
      ईशा शर्मा 484/500 भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ (कांगड़ा)
      अमन कुमार 484/500 संचेतना पब्लिक स्कूल अवाहदेवी (हमीरपुर)
      वैशाली शर्मा 484/500 करियर एकेडमी स्कूल नाहन (सिरमौर)
  • इन सभी स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
Kritika

Recent Posts

चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाता सुविधा केंद्रों में करेंगे मतदान: डीसी

धर्मशाला, 16 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी मतदान दल…

12 hours ago

धर्मशाला: 18 को धौलाधार कॉलोनी में बिजली बंद

धर्मशाला, 16 मई: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला ने बताया कि 18 मई, 2024 (शनिवार)…

12 hours ago

आबकारी विभाग ने 1.16 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की

आबकारी विभाग ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत गत दो सप्ताह के भीतर जिला सिरमौर, सोलन,…

12 hours ago

भारी वाहनों के लिए मनाली -बारालाचा -लेह मार्ग अभी बंद

 केलांग 16 मई : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दारचा से आगे बारालाचा दर्रा लेह…

12 hours ago

आपका एक-एक वोट केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा: कंगना

कुल्लू: भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस नेताओं को उनके पाकिस्तान समर्थित बयान के लिए…

12 hours ago

गर्लफ्रेंड की हत्या कर लाश को बैग में पैक कर ठिकाने लगाने का प्रयास

हिमाचल प्रदेश को भले ही शांत राज्य माना जाता हो, लेकिन यहां भी अब लगातार…

13 hours ago