Follow Us:

NEET UG 2025 परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी; तारीख अभी घोषित नहीं

|

NEET UG 2025 pen and paper mode:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस वर्ष की NEET UG परीक्षा को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। हालांकि, परीक्षा की तारीख और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, जिससे छात्र और शिक्षा मंत्रालय दोनों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

पिछले साल, NEET UG के लिए 23 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। इस वर्ष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण छात्रों में चिंता बढ़ रही है। आमतौर पर, NEET UG रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवंबर में शुरू होती थी, लेकिन कोविड-19 के बाद से इसमें देरी होती रही है। 2025 के लिए अब तक NTA ने न तो रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित की है और न ही परीक्षा की।

NTA ने हाल ही में सिलेबस को लेकर 30 दिसंबर को एक ऑनलाइन नोटिस जारी किया है, लेकिन इसके लिए कोई नया लिंक न देकर पुराने बुलेटिन लिंक को ही रि-डायरेक्ट किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देरी पर चिंता जताई है और इसे NTA की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करने वाला बताया है।

पिछले वर्ष NEET UG परीक्षा विवादों से घिरा रहा। NTA ने परीक्षा परिणाम तय तारीख से 10 दिन पहले जारी किया, जिसके बाद छात्रों ने पेपर लीक और गड़बड़ी के आरोप लगाए। देशभर में विरोध प्रदर्शन के बाद NTA ने विवादित केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की और संशोधित परिणाम जारी किए।